DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम की शानदार शुरुआत, दिखाया जलवा

भास्कर न्यूज| मुंगेर 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में इस बार मुंगेर ने अपना परचम लहराया है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में मुंगेर के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों गोलकीपर आदर्श राज, वरुण और मो. फैज का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता इस वर्ष मध्य प्रदेश में आयोजित की जा रही है, जहां बिहार टीम पहुंच चुकी है और जोरदार प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को बिहार टीम ने पहले ग्रुप क्वालिफाइंग मैच में कर्नाटक के खिलाफ जोरदार शुरुआत की। मैच की शुरुआत से ही टीम आक्रामक मोड में दिखी। मुंगेर के मो. फैज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दागे। आकाश ने भी उत्कृष्ट खेल दिखाया और 2 गोल कर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। इसके बाद विशाल कुमार ने एक गोल और शिवानंद ने एक गोल कर स्कोर को 6-0 पर पहुंचा दिया। कर्नाटक की टीम इस मैच में दबाव में नजर आई और बिहार ने शानदार जीत दर्ज कर अगली चुनौती की ओर कदम बढ़ा दिए। अब बिहार टीम बुधवार को गुजरात से और शुक्रवार को केरल टीम से दूसरा और तीसरा ग्रुप मैच खेलेगी। इन मैचों के आधार पर क्वालिफिकेशन तय होगा, जिसके बाद बिहार टीम सेमीफाइनल में उतर सकती है। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। जिला खेल पदाधिकारी कमल कुमार, जिला फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार और शारीरिक शिक्षक चंदन कुमार ने खिलाड़ियों के चयन और जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुंगेर के ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।


https://ift.tt/4BXGTHj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *