6000 करोड़ रुपए भारत में इंवेस्ट करेगी UK की ये कंपनी, तेजी से जनरेट होगी नौकरियां

6000 करोड़ रुपए भारत में इंवेस्ट करेगी UK की ये कंपनी, तेजी से जनरेट होगी नौकरियां

भारत के छोटे और मझोले कारोबार (SME) सेक्टर के लिए एक बड़ी खबर आई है. ब्रिटेन की प्रमुख बिजनेस मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Tide ने घोषणा की है कि वह भारत में 6,000 करोड़ रुपए (500 मिलियन यूरो) का निवेश करेगी. यह निवेश साल 2026 से शुरू होकर अगले पांच सालों तक जारी रहेगा. कंपनी का यह कदम भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और फिनटेक क्षेत्र में उसके भरोसे को दर्शाता है.

पहले से किए गए वादे से आगे बढ़ा Tide

Tide का यह नया निवेश उसके पहले किए गए 100 मिलियन यूरो के वादे से छह गुना ज्यादा है. कंपनी ने यह पिछला लक्ष्य तय समय से पहले पूरा किया था. Tide का कहना है कि भारत का SME मार्केट बेहद संभावनाओं से भरा है, और यह निवेश इसी भरोसे का नतीजा है.

अगले 12 महीनों में 800 नई नौकरियां

कंपनी ने बताया कि इस निवेश के तहत वह अगले एक साल में 800 से ज्यादा नई नौकरियां पैदा करेगी. इन नई भर्तियों के साथ भारत में Tide के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 2,300 हो जाएगी. नई नौकरियों में प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, मेंबर सपोर्ट और ऑपरेशंस जैसे क्षेत्र शामिल होंगे.
फिलहाल Tide के दिल्ली, हैदराबाद और गुरुग्राम में 1,500 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं.

भारत बनेगा Tide की ग्लोबल ग्रोथ का इंजन

यह फैसला Tide के हाल ही में हुए $120 मिलियन के स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट राउंड के बाद आया है, जिसका नेतृत्व TPG, एक ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट फर्म, ने किया था. इस निवेश से कंपनी की वैल्यू $1.5 बिलियन तक पहुंच गई है। Tide अब भारत को अपने मुख्य विकास केंद्र (core growth hub) के रूप में देख रही है.

Tide के CEO ऑलिवर प्रिल ने कहा, भारत दुनिया के सबसे बड़े और रोमांचक SME मार्केट्स में से एक है. यह हमारे ग्लोबल ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है. भारत के उद्यमी माहौल और यहां की शानदार प्रतिभा हमें भरोसा दिलाते हैं कि हम यहां छोटे कारोबारों को और सशक्त बना पाएंगे.

भारत बना Tide का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार

Tide ने 2022 के अंत में भारत में अपनी सेवाएं शुरू की थीं, और सिर्फ दो साल में कंपनी ने 8 लाख से ज्यादा छोटे कारोबारों (SMEs) को जोड़ा है। Tide के 1.6 मिलियन वैश्विक यूजर्स में अब भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. इससे भारत न सिर्फ कंपनी के लिए एक बड़ा मार्केट बना है, बल्कि उसका इनोवेशन सेंटर भी बन गया है.

Tide India के CEO गुर्जोधपाल सिंह ने कहा, भारतीय SMEs तेजी से डिजिटल टूल्स अपना रहे हैं और विकास के नए दौर में हैं. हमारा यह निवेश भारत में लोकल सॉल्यूशंस को और मजबूत करेगा और छोटे कारोबारों की जरूरतों के हिसाब से नए इनोवेशन लाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kxg8zl6