रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर भीषण अटैक किया है। रूसी सेना ने शक्तिशाली मिसाइलों और विस्फोटकों से लदे ड्रोन से यूक्रेन पर बड़ा हमला किया। रूस के ऐसे बड़े ऑपरेशन से यूक्रेन में भारी तबाही मची है। जिससे यूक्रेन के कई शहर दहल उठे। इस हमले के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस ने पूरे देश में 51 मिसाइलें और 653 ड्रोन दागे। उसने यह दावा भी किया कि इनमें से बहुत सी मिसाइलें यूक्रेन की रिहााइशी इलाकों के आसपास गिरी हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूस के ऐसे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया और उनके 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। हालांकि उसने माना कि 29 जगहों पर यह गिरने में सफल भी रहे।
इसे भी पढ़ें: रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी
पुतिन ने इतने तीखे हमले यूक्रेन पर शुरू कर दिए हैं जिससे जेलस्की के होश उड़ गए हैं। रूस के खूनी हमलों में अचानक कई गुना की बढ़ोतरी हो गई है। जिसकी वजह से यूक्रेनी सेना बुरी तरह से तबाह हुई है। दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन को रूस पर आधी रात में 116 हमले करना बेहद भारी पड़ गया। दावा यह भी कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन दक्षिण पूर्वी यूक्रेन के लगभग नौ शहरों पर हमला किया है। दावा किया जा रहा है कि रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों से यूक्रेन की राजधानी क्यू में भारी तबाही मची है। सके अलावा सैन्य अड्डे पर मौजूद हजारों टन गोला बारूद भी भस्म हो गया। यूक्रेन का दावा है कि उसने क्राइमिया में मौजूद रूस के सैन्य अड्डे पर कम से कम आठ ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। यूक्रेन का दावा है कि एसयू-24 सामरिक बम वर्षक विमान एक रेडोम एक 39 एन6 कास्ता 2e2 रडार समूह एक ओरियन मानव रहित हवाई वाहन दो 48 वाई6k1 वुड लॉर्ड रडार सिस्टम एक मालगाड़ी और एक यराॉल ट्रक को भी ड्रोन हमलों से यूक्रेन ने तबाह कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?
चेचन्या के नेता रमजान कादिरो के मुताबिक यूक्रेनी ड्रोन ने ग्रोसनी में एक ऊंची इमारत को नुकसान पहुंचाया। इधर की पर रूसी हमलों से कोहराम मचा हुआ है। कीव में हुआ ब्लैक आउट। जेलेंस्की बंकर में घुस गए हैं। पिछले 24 घंटे में रूसी हमलों का वो सच दिखाने जा रहे हैं जिससे साबित हो रहा है कि रूस शांति समझौते से पहले ज्यादा से ज्यादा पूर्वी यूक्रेन के इलाकों पर कब्जा करना चाहता है।
इसे भी पढ़ें: Modi-Putin का ‘न्यूक्लियर प्लांट’ पर बड़ा खेल, हिले चीन-अमेरिका
कीव के पास फ़स्टिव में ट्रेन स्टेशन को तबाह कर दिया। इस बीच रूस ने भी दावा किया है कि उसने रात में करीब जो है 116 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। यूक्रेनी सेना और रूसी क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार रूस में रियाजान ऑयल रिफाइनरी पर हमला किया गया। हालांकि मॉस्को ने सीधे तौर पर रिफाइनरी में नुकसान की बात स्वीकार नहीं की है। यूक्रेन ने हाल के महीनों में रूसी रिफाइनरियों पर लंबी दूरी के ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। जिसका मकसद मॉस्को की तेल निर्यात से होने वाली कमाई में कटौती करना है। कीव और पश्चिमी सहयोगी रूस पर लगातार चौथे साल यूक्रेन के हीटिंग पानी और बिजली सिस्टम पर लगातार हमला करके जो है उसकी सर्दियों में जो है कहीं ना कहीं बाधा बनने की कोशिश कर रहे हैं।
https://ift.tt/1XiO4oS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply