DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

5894 सरकारी कर्मियों की पोस्टल बैलेट से वोटिंग जारी:सहरसा में विधानसभा चुनाव के लिए सुविधा केंद्र पर की गई व्यवस्था

सहरसा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकारी कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई। अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 उच्च विद्यालय परिसर में स्थापित पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र पर कुल 5894 सरकारी कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ट्रेजरी ऑफिसर सह नोडल पदाधिकारी एम.अली ने बताया कि, यह सुविधा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा और महिषी के साथ-साथ मधेपुरा, खगड़िया जैसे अन्य जिलों के सरकारी कर्मियों के लिए भी उपलब्ध है। मतदाताओं में सहरसा विधानसभा के 1904, महिषी के 1082, सोनवर्षा के 1038, सिमरी बख्तियारपुर के 1375 और अन्य जिलों के 495 कर्मी शामिल है। 6 टेबल लगाए गए हैं मतदान के लिए,सख्त सुरक्षा व्यवस्था मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्र पर 6 टेबल लगाए गए थे। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सरकारी अधिकारी और कर्मी कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक अपना गुप्त मतदान किया जायेगा। इस दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। सहरसा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने पोस्टल बैलेट केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सभी कर्मियों को बिना किसी असुविधा के मतदान का अवसर प्रदान करना है। केंद्र पर पेयजल,बैठने और मार्गदर्शन करने के लिए कर्मी तैनात एडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि मतदान केंद्र पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छाया और मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गई, ताकि मतदान कार्य निर्बाध रूप से पूरा हो सके। सहरसा के मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र पांडे ने भी पोस्टल बैलेट से मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक विशेष क्षण है क्योंकि मैंने पहली बार पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। इसके लिए मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूँ।” कुल मिलाकर, सहरसा में पोस्टल बैलेट केंद्र पर उत्साहपूर्ण माहौल रहा, जहाँ सरकारी कर्मियों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।


https://ift.tt/qFA97dJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *