नावकोठी|प्रखंड मुख्यालय पंचायत नावकोठी के वार्ड संख्या 09 में जॉब कार्ड केवायसी शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। पंचायत रोजगार सेवक विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत में कुल 3109 जाँब कार्ड धारक हैं। इनके जॉब कार्ड को जीवित रहने हेतु पंचायत के सभी वार्ड में केवायसी शिविर का आयोजन होना है। अभी तक 576 जॉब कार्ड का केवायसी कार्य पूरा हो चुका है। इसके हो जाने से मनरेगा के तहत मिलने वाले कार्य तथा लाभ से मजदूरों को आच्छादित किया जाएगा। मौके पर उपमुखिया विजय सहनी, वार्ड सदस्य मो सलमान, राजा विकास तथा जॉब कार्ड धारक मौजूद थे।
https://ift.tt/nahqvwL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply