एटा में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 3 साल की मासूम से दुष्कर्म किया है। आरोपी बच्ची के पड़ोस में ही रहता है। उसने बच्ची को अकेला देखकर 10 रुपए का नोट दिखाकर बुला लिया। इसके बाद उसे झाड़ियों में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार के दिन की है बच्ची खेत में खेल रही थी। तभी आरोपी व्यक्ति वहां आया उसे पैसे का लालच देकर झाड़ियों में ले गया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पास खेल रहा उसका 7 वर्षीय भाई पहुंच गया। उसने शोर मचाकर सभी को बुला लिया। ग्रामीणों को आता देख आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गया। बच्ची घटना स्थल से बेहोशी की हालत में मिली उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी। परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका मेडिकल किया गया। फिलहाल बच्ची वन स्टॉप सेंटर की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। बच्ची सदमे में है और किसी से बाद नहीं कर ही है। देखें 3 तस्वीरें… अब विस्तार से जानें पूरी घटना के बारे में… पूरा मामला एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, मासूम तान्या (काल्पनिक नाम) अपने खेत पर खेल रही थी। तभी गांव का ही 55 वर्षीय महेंद्र सिंह उसके पास आया और 10 रुपए का नोट देकर उसे झाड़ियों में ले गया। बच्ची की चीख सुनकर उसका 7 वर्षीय भाई मौके पर पहुंचा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आरोपी महेंद्र सिंह वहां से भाग निकला। बच्ची ने घर आकर अपनी मां को घटना के बारे में बताया, जिससे परिवार वालों में खलबली मच गई। पीड़िता के परिजनों ने पिलुआ कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र सिंह के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। आरोपी महेंद्र की पत्नी की मृत्यु 15 साल पहले हो चुकी है। उसके तीन बेटे है बड़ा बेटा मनीष की उम्र 30 वर्ष है। बंटी 25 वर्ष,आसू 22 वर्ष का है। तीनों बेटे दिल्ली और सूरत में प्राइवेट जॉब करते हैं। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने बताया कि ‘ड्राइवर बाबा’ ने उसके साथ गलत काम किया है। उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। मामले पर थाना प्रभारी पिलुआ, संजय राघव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। दुष्कर्म की सूचना के बाद सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड एटा स्थित महिला थाने पहुंचे। उन्होंने मासूम बच्ची जो की रेप पीड़िता है, उसके परिजनों से बातचीत की मदद का हर संभव भरोसा दिलाया फिर कार्रवाई किन-किन धाराओं में हुई है यह भी जानकारी जुटाई। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की मां ने ब्लीडिंग होने के बाद सफाई कर दी थी मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है मैं पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। ————————————————————— ये खबर भी पढ़ें मुरादाबाद अग्निकांड- बच्चों को बचाने में गई दादी की जान;करोड़पति रेस्टोरेंट मालिक के पास मां के अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं बचे ‘हमारा घर आग की लपटों से घिरा, तो पड़ोसी हमें बचाने के लिए घर के बगल में खाली पड़े खेत में तिरपाल पकड़कर खडे़ हो गए। मैंने एक-एक करके बहन के बच्चों और फिर अपने बच्चों को तीसरी मंजिल से इसी तिरपाल पर फेंक दिया। मेरी पत्नी और बहन भी यहीं से कूद गए। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/Bn3NycV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply