अरवल में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए एक सहायक अवर निरीक्षक (ASI) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वंशी थाना में तैनात ASI मो. मुजतबा अली को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 को की गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को मिली थी शिकायत ब्यूरो को मुकेश कुमार नामक शिकायतकर्ता ने जानकारी दी थी। मुकेश कुमार ने आरोप लगाया था कि वंशी थाना कांड संख्या 80/25 में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के एवज में ASI मुजतबा अली रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता कुसमांव, वंशी, अरवल का निवासी है। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मो. वसीम फिरोज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से वंशी थाना मोड़ के पास ASI मुजतबा अली को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ASI के खिलाफ निगरानी थाना कांड संख्या 108/25, दिनांक 11 दिसंबर 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे पटना स्थित माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी में प्रस्तुत किया जाएगा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। ब्यूरो ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत निगरानी ब्यूरो को दें ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/mGo1K0d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply