देवरिया के बरहज क्षेत्र स्थित बावा गयादास टेक्निकल इंटर कॉलेज में रविवार को लालमाटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर का उद्घाटन लालमाटी हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री राम भुवन भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है। लालमाटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नागेंद्र यादव ने बताया कि शिविर में सर्जरी, दंत रोग, मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति, बाल रोग और हड्डी रोग विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, जॉन्डिस सहित अन्य सामान्य बीमारियों की भी जांच की गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे डॉ. यादव ने यह भी बताया कि सभी मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में पीड़ित न रहे। अस्पताल की पहल ‘हर घर स्वस्थ्य’ मिशन के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। निदेशक ने जानकारी दी कि लालमाटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पूरे वर्ष ऐसे जन हितकारी शिविरों का आयोजन करता रहेगा। ताकि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े और समय रहते इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। शिविर में पहुंचे मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में अस्पताल के चिकित्सक दल, पैरामेडिकल स्टाफ और कॉलेज प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। अस्पताल की टीम ने आगे भी इसी तरह के आयोजन जारी रखने का संकल्प दोहराया।
https://ift.tt/xZ5qkOE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply