औराई | रतवाड़ा बिंदवाड़ा देवरिया पंचायत अंतर्गत तकरीबन 50 एकड़ जमीन में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे वातावरण भी प्रदूषित हो गया है कि खेती भी नहीं हो पा रहा है, हालांकि हर वर्ष पुलिया के रास्ते जल निकासी हो जाया करती थी। अंतिम बारिश की वजह से इस बार पानी ज्यादा रुक गया, जहां जल निकासी की व्यवस्था थी, उस पुलिया को दो ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी से भर दिया गया, जिस कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है। पीड़ित किसान सुनील कुमार झा, मुकेश झा, तनवीर आलम समेत कई लोगों का कहना था पूरा गांव परेशान हैं। संपूर्ण गांव के किसानों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी को देकर जल निकासी की मांग की गई है।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply