चंदौली में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। शव घर से 500 मीटर दूर एक घर में भूसे में मिला। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। सोमवार शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक गायब हो गई। परिजन देर रात तक ढूंढते रहे। फिर पुलिस को सूचना दी। देर रात बच्ची का शव भूसे में मिला। घटना की सूचना पर एसपी आदित्य लांग्हे और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने मौके से बच्ची के कपड़े और साक्ष्य जुटाए। पुलिस रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पूरा मामला नियामताबाद थाना क्षेत्र का है। घर के बाहर से मेरी बच्ची गायब हो गई बच्ची के पिता ने बताया कि कल छठ को लेकर बहुत चहल-पहल थी। घर के सभी बच्चे बाहर खेल रहे थे। शाम 8 बजे तक बच्ची बच्चों के साथ थी। इसके बाद वह लापता हो गई। काफी देर तक न दिखने पर हम उसे ढूंढने लगे। उसे हम घाट पर भी ढूंढ़ने गए। वहां लोगों से पूछा लेकिन उसका पता नहीं चला। बच्ची के पड़ोसी ने बताया कि बच्ची के गायब होने के बाद लड़की के पिता ने सभी को बुलाया। हम पहुंचे और उसे ढूंढना शुरू किया। हमने घाट और खेत हर जगह ढूंढा। घर से 500 मीटर दूर बने एक घर के पास गए तो वहां भूसे के बाहर बच्ची के कपड़े मिले। शक होने पर हमने भूसे को खंगाला तो बच्ची निर्वस्त्र भूसे में मिली। उसे तुरंत उठाकर डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बच्ची के साथ जिसने भी ऐसा किया है उसे फांसी होनी चाहिए। मेरी बच्ची को टॉफी का लालच दिया होगा बच्ची के मां ने बताया कि मेरी बेटी तीन बच्चों में दूसरे नंबर की थी। शाम को बच्चों के साथ मेरी बेटी खाना खाई। फिर घर के बाहर खेलने चली गई। मुझे नहीं पता था कि घर के बाहर से वह गायब हो जाएगी। उसे कई बार पुकारा लेकिन उसकी आवाज नहीं सुनी। पता नहीं किस दरिंदे ने मुझसे मेरी बेटी को छीन लिया। जहां वह मिली वहां बिस्कुट, टॉफी और गुटखे रैपर मिले हैं। जरूर मेरी बच्ची को लालच देकर ले गया होगा। दरिदों को फांसी होनी चाहिए बच्ची की बुआ ने बताया कि छठ की पूजा के बाद हम घर में आ गए। बच्ची घर के बाहर ही थी। मैं बाहर आई तो बच्ची मुझसे बोली मैं मामा के साथ जाऊंगी। मैंने कहा मामा सोने जा रहे हैं। तुम भी सो जाओ। इसके बाद मैं घर में आ गई। थोड़ी देर बाद बच्ची घर के बाहर से गायब हो गई। मेरी भाभी घर से बाहर आई तो बच्ची को आवाज दी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। इधर-उधर पूछने के बात उसने भैया से बताया कि बच्ची नहीं मिल रही है। इसके बाद सबने ढूंढना शुरू किया। दरिंदों ने मेरी बच्ची का रेप कर मार डाला। जिसने भी ऐसा किया चाहे वह घर का हो या बाहर का फांसी होनी चाहिए। ………………………………… ये खबर भी पढ़ें… यूपी में भाजपा नेता बोले- 10 मुस्लिम लड़कियों को लाओ, शादी हम कराएंगे, नौकरी भी दिलवाएंगे; डरने की जरूरत नहीं सिद्धार्थनगर में भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक जनसभा में कहा- अगर मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़की को ले जाते हैं और मुस्लिम बनाते हैं तो तुम 10 मुस्लिम लड़की को लेकर जाओ। शादी-विवाह का पूरा खर्चा हम करेंगे। सुरक्षा की भी गारंटी देते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/16RgZ5c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply