DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

5 साल का बेटा बोला- पापा की याद आ रही:बरेली में पत्नी भागी तो वकील ने सुसाइड किया, रोते हुए मां बोलीं- बहू ने बेटे की जान ली

मेरी मम्मी ने पापा को धोखा दिया है। मम्मी पापा को बहुत परेशान करती थीं। वे दोनों भाइयों को भी बहुत मारती थीं। हमें मम्मी की याद नहीं आ रही, हमें तो सिर्फ पापा की याद आ रही है। यह कहना है बरेली में सुसाइड करने वाले अधिवक्ता कमल कुमार सागर के साढ़े 5 साल के बेटे दिव्यांश का। दिव्यांश ने ही अपने पापा को मुखाग्नि दी। उसका 3 साल का छोटा भाई शिवांश भी परेशान है। दरअसल, पत्नी से परेशान होकर 26 अक्टूबर को अधिवक्ता कमल ने जहर खा लिया, इलाज के दौरान 27 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। पत्नी तीन महीने पहले उन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। तब से कमल गहरे डिप्रेशन में थे। बताया जा रहा है कि प्रेमी उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। जहर खाने से पहले कमल ने एक सुसाइड नोट लिखा। उसमें उन्होंने लिखा, मेरी पत्नी दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई है। वह पिछले तीन महीने से उसी के साथ रह रही है। मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। इसी वजह से मैं डिप्रेशन में हूं, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। अब उनकी मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां, बहन और भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। साढ़े 5 साल का बेटा किसी के संभाले नहीं संभल रहा है। दैनिक भास्कर की टीम मंगलवार को उनके घर पहुंची और परिवार के सदस्यों से बात की। पढ़िए, उनके अपने ही शब्दों में दर्द भरी पूरी कहानी… सबसे पहले देखिए 2 फोटो मां सुनीता बोलीं-बेटे के लिए न्याय चाहिए
मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। मेरा जिगर का टुकड़ा, मेरी ही बहू की वजह से चला गया। मैं पोते को सीने से लगाकर रो रही हूं। मेरा बेटा बहुत परेशान रहता था। वो कहता था कि मम्मी, कोमल मुझे बहुत तंग करती है। वह घर से बाहर नहीं निकलता था, हमेशा टेंशन में रहता था। मेरी बहू मुझे भी बहुत सताती थी। शादी के कुछ ही समय बाद वो अलग रहने लगी। दोनों बच्चों को हम लोगों ने पाला। वो बच्चों को भी बहुत मारती थी, और फिर घर से भगा देती थी। बेटा एक फाइल देकर गया था जिसमें सुसाइड नोट था। उसने मुझसे कहा था मम्मी, मेरी पत्नी को सज़ा जरूर दिलवाना और बच्चों को उसके पास मत जाने देना, वरना वह बच्चों को भी मार डालेगी। अब मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहती हूं। मेरे बेटे के गुनहगारों को मौत की सज़ा मिलनी चाहिए। पिता बोले-बहू प्रेमी के साथ चली गई
मेरी बहू छह महीने से इंस्टाग्राम पर एक लड़के, विशाल, से बात कर रही थी। तीन महीने पहले वो मायके गई और वहीं से अपने प्रेमी के पास चली गई। उसने मेरे बेटे से कहा था कि मुझे तलाक चाहिए। तीन दिन पहले उसने फोन किया और बोली, नोटिस मिला कि नहीं? मुझे तलाक चाहिए। एक प्लॉट बेचकर उसका पैसा दो, मैं अपने बच्चों को भी ले जाऊंगी। उसका प्रेमी विशाल मेरे बेटे को धमकी देता था कि मैं तुझे रास्ते से हटा दूंगा, तुझे मरवा दूंगा। मेरे बेटे ने बहुत सहा। आखिर में उसने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी। बहन बोली- भाई को प्रेमी के साथ की अश्लील वीडियो भेजी थी
मेरा भाई बहुत सीधा था। मेरी भाभी उसे गालियां देती थी, रोटी तक नहीं बनाती थी। वो रोज़ बस दाल-चावल या खिचड़ी बना देती थी, जबकि मेरे भईया को रोटी पसंद थी। वो हमारे पास आकर ही रोटी खाता था। मेरे भाई ने मरने से पहले कहा था, मेरे गुनहगारों को फांसी जरूर दिलाना
पिछले पंद्रह दिनों से मेरी भाभी ने उसे बहुत परेशान किया हुआ था। रविवार की रात उसने अपने प्रेमी के साथ की अश्लील वीडियो मेरे भाई को भेजी। उसी रात मेरे भाई ने मोबाइल तोड़ा, दो पेज का सुसाइड नोट लिखा और सल्फॉस की गोलियां खा लीं।
जब हमें पता चला तो हमने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सुबह उसने दम तोड़ दिया। मैं अपने भाई के लिए सिर्फ एक ही बात चाहती हूं कि उसे इंसाफ मिले, और गुनहगारों को फांसी हो भाई बोला-हमारा घर बर्बाद कर दिया
मेरा भाई अब हमारे बीच नहीं है। उसने अपनी पूरी परेशानी सुसाइड नोट में लिख दी थी। उसने आखिरी बार पापा से कहा था, इन्हें छोड़ना मत, इन्हें सज़ा जरूर दिलवाना। इन्होंने हमारा घर बर्बाद कर दिया है। मेरी भाभी कोमल की मौसी सीमा और उनकी बेटी श्वेता, जो इस षड्यंत्र में शामिल हैं, आज सुबह हमारे घर धमकाने आईं। बोलीं, अगर हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो तुम्हें नहीं छोड़ेंगे, हम माँ-बेटी भी सुसाइड कर लेंगे। हम सब डरे हुए हैं, लेकिन अपने भाई के लिए इंसाफ चाहते हैं। भाभी आशा ने कहा, बच्चों को भी मारती थी
हम सब लोग कोमल से डरकर रहते थे। वो सबको डरा-धमका कर रखती थी। मेरे देवर बहुत अच्छे इंसान थे। उनकी वजह से ही हम लोग कुछ नहीं बोलते थे। दोनों बच्चों का हम लोग ही ध्यान रखते थे।
कोमल अपने छोटे-छोटे बच्चों को मारती थी, उन्हें भगा देती थी। बच्चे अपनी मां से बहुत डरते थे। वो अपने बच्चों से प्यार नहीं करती थी। खाना भी बहुत कम बनाती थी। मेरे देवर कोमल से बहुत परेशान रहते थे, लेकिन कुछ कह नहीं पाते थे। अब जानिए क्या है पूरा मामला… 2017 में हुई थी शादी, दो बच्चे हैं
कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी में रहने वाले वकील कमल की शादी 19 नवंबर, 2017 में कोमल से हुई थी। उनके दो बेटे दिव्यांश (साढ़े पांच साल) और शिवांश (साढ़े तीन साल) का है। ​​​​​​परिजनों का कहना है कि कमल रोजाना कचहरी में ऐसे मामले देखते रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ भी ऐसी घटना हो जाएगी। वो इसे सहन नहीं कर पाए और जान दे दी। सुसाइड नोट में क्या लिखा पढ़िए कमल ने सुसाइड नोट में लिखा- छह महीने पहले पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला। मैंने पड़ताल की तो पाया कि पत्नी की दोस्ती शामली के झनझना गांव के रहने वाले विशाल नाम के युवक से है। दोनों इंस्टाग्राम के जरिए करीब आए। तीन महीने पहले पत्नी मायके गई। वहीं से वह शामली चली गई। तीन महीने से वह उसी के साथ रह रही है। मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए धमकाती भी है। मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों को उनकी मां के पास किसी भी कीमत पर मत जाने देना, अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के साथ भी अनहोनी हो सकती है। कमल ने सुसाइड नोट के साथ पत्नी और उसके प्रेमी विशाल की कुछ तस्वीरें और दोनों की बातचीत के स्क्रीनशॉट भी छोड़े हैं। ———————– ये खबर भी पढ़ें… प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के सामने कूदे, एक साथ चिताएं जली; युवती 100 मीटर घसीटती गई, पूरी बॉडी न्यूड; प्रेमी इंजन से टकराकर 20 फीट दूर गिरा गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका जीवन भर एक साथ रहना चाहते थे। जबकि दोनों के परिवार के लोग हर हाल में दोनों को अलग करता चाहते थे। दोनों ने परिवार से मिन्नत करते हुए कहा था कि हमलोग अलग होकर जिंदा नहीं रह पाएंगे। लेकिन परिवार फिल्मी डायलॉग समझकर उनकी बातों को इग्नोर कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/uYVLkBs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *