समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर चिमनी के पास पिछले साल हुए जमीन कारोबारी विजय गुप्ता और टोटो चालक गणेश सहनी हत्या मामले में पुलिस ने विजय गुप्ता के पार्टनर सुधीर मधान के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। विजय गुप्ता की हत्या सुधीर मधान ने कल्याणपुर के एक अपराधी को सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सुधीर मधान के साथ ही उसके बेटे अमन मधान के अलावा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी फुल बाबूराम और कल्याणपुर के ही बिरजू सिंह के बेटे आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा और चार गोली बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने सुधीर मधान के पास से विजय गुप्ता और टोटो चालक की हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल बरामद की है। अब सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है। मृतक विजय गुप्ता के परिवार वालों के बयान के आधार पर पूर्व में भी सुधीर मधान को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उस समय पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया था, जिस कारण बहुत जल्द ही इसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अब तकनीकी साक्ष्य मिलने के बाद इस मामले में दोबारा से सुधीर मधान की गिरफ्तारी हुई और पूछताछ में इस मामले का खुलासा कर लिया गया। एसपी ने किया मामले का खुलासा एसपी अरविंद प्रताप सिंह संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाइंड इस डबल मर्डर कांड में स्थानीय पुलिस को खास कामयाबी नहीं मिली तो एसटीएफ से सहयोग मांगा गया था। कांड के अनुसंधान में एसटीएफ की अहम भूमिका रही। मामले में तकनीकी अनुसंधान की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को कल्याणपुर के फूल बाबूराम को लेकर इनपुट मिला। पुलिस ने पहले फूल बाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने इस मामले मे 5 लाख रुपए की सुपारी लेकर हत्या करने की बात बताई। साथ ही उसने बताया कि वह सिर्फ विजय गुप्ता की हत्या करने के लिए गया था लेकिन सामने टोटो चालक भी आ गया, जिस कारण उसे भी गोली लग गई। हत्याकांड में उसके साथ कल्याणपुर का ही आशुतोष कुमार एवं एक युवक भी था। पुलिस ने फूल बाबू की निशानदेही पर आशुतोष को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के घर से एक-एक देसी कट्टा और गोली बरामद की गई। फूल बाबू के बयान के आधार पर सुधीर मधान के घर मिला देसी पिस्टल एसपी बताया कि पूछताछ के दौरान फूल बाबू ने स्वीकार किया कि विजय गुप्ता की हत्या के लिए सुधीर मधान ने उसे पांच लाख रुपए के अलावा एक देसी पिस्टल भी मुहैया कराई थी, जो हत्या के बाद उसने वापस कर दी। हत्या के लिए 5 लाख रुपए की डील हुई थी। लेकिन अब तक किस्तों में एक लाख रुपए ही दिए गए थे। फूल बाबू के बयान के बाद पुलिस ने सुधीर मधान और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही उक्त देसी पिस्टल को भी पुलिस के समक्ष पेश किया, जिससे विजय गुप्ता और टोटल चालक की हत्या हुई थी। सुधीर ने पुलिस के समक्ष बताया कि विजय गुप्ता उसका पार्टनर था। लेकिन विजय गुप्ता कारोबार में बेईमानी कर रहा था। वह बड़ा डील करने के बावजूद इसे कम राशि देता था। बार-बार कहे जाने के बावजूद उसके चाल चलन में सुधार नहीं हो रहा था। आखिरकार उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया। जब्त हथियार को भेजा जाएगा फोरेंसिक लैब एसपी ने बतलाया कि सुधीर मधान के पास से बरामद देसी पिस्टल को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इससे गोली चली है अथवा नहीं।
https://ift.tt/JpBvKaF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply