480KM रेंज! कैमरा, रडार और सेंसर्स के साथ लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार
Volvo EX30 विदेशी बाजारों में दो बैटरी ऑप्शन में आती है. लेकिन भारतीय बाजार में इसे सिर्फ बड़े 69kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 कैमरा, 5 रडार और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स से लैस है, जो किसी भी एक्सीडेंट के संभावानाओं को कम करने में मदद करते हैं.
Source: आज तक
Leave a Reply