सिटी रिपोर्टर| चैनपुर बुधवार को शांति नेत्रालय में संस्थापक शांति देवी की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगा। चिकित्सकों ने कुल 48 मरीजों का ऑपरेशन कर उनकी आंखों को रोशनी दी। ठंड के मौसम को देखते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया। शिविर का संचालन शांति नेत्रालय के निदेशक डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि संस्थापक शांति देवी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष जनसेवा के उद्देश्य से इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। शांति नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह एम. एस. ने बताया कि मरीजों के लेंस प्रत्यारोपण के लिए पहले ही जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। बुधवार को 48 मरीज आए,जिनका नेत्र ऑपरेशन निःशुल्क किया गया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने संस्थापक शांति देवी के समाजसेवा के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैमूर के सिविल सर्जन,कैमूर डॉ. चंदेश्वरी रजक रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन,सहरसा डॉ. राजनारायण,बीडीओ चैनपुर शुभम प्रकाश, अंचल अधिकारी,चैनपुर थाना प्रभारी, डीपीसी कैमूर मनीष कुमार एवं इंस्पेक्टर मनोज कुमार उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Jd8huAY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply