गया जेल परिसर स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 47वीं बटालियन ने अपना 57वां स्थापना दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (बिहार सेक्टर) राजकुमार, सीआरपीएफ परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्षा राखी सिन्हा, श्रीमती अंजू और कमांडेंट अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। समारोह स्थल पर आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत, नृत्य और नाटिकाएं भी प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। महिलाओं और बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में विशेष उत्साह भर दिया। पूरा परिसर देशभक्ति और अनुशासन की भावना से ओत-प्रोत रहा। मुख्य अतिथि महानिरीक्षक राजकुमार ने अपने संबोधन में बताया कि 47 बटालियन सीआरपीएफ का गठन 1 दिसंबर 1968 को राष्ट्रीय एकता और संविधान की रक्षा के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने बटालियन की ओर से पंजाब में उग्रवादियों के खिलाफ और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद राजकुमार ने आगे बताया कि नक्सल विरोधी अभियानों में 47 बटालियन ने अब तक 3000 से अधिक आईईडी निष्क्रिय किए हैं और भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए हैं। उन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 5 वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महानिरीक्षक ने कहा कि सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा का एक मजबूत स्तंभ है और इसकी अनुशासन, वीरता और त्याग की परंपरा देशवासियों में गहरी आस्था पैदा करती है। उन्होंने जवानों के पराक्रम की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, 47 बटालियन के सीआरपीएफ कमांडेंट अवधेश कुमार ने बटालियन के गौरवशाली इतिहास, सेवा-परंपरा और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 47 बटालियन ने हमेशा हर मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और राष्ट्रहित में निरंतर समर्पित रही है। उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सीआरपीएफ की पहचान कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और बलिदान की भावना से होती है।
https://ift.tt/gi12tjK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply