45 वर्ष के प्रमोद को बताया 144 साल का, KGMU में बड़ी लापरवाही आई सामने
लखनऊ के KGMU में 45 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह की मौत के बाद डेथ सर्टिफिकेट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई. सर्टिफिकेट में उम्र 144 वर्ष और मृत घोषित समय भर्ती से पहले दिखाया गया. मृतक की पत्नी का नाम भी गायब था. KGMU प्रवक्ता ने जांच की पुष्टि की, ताकि पता लगाया जा सके कि यह लापरवाही किस स्तर पर हुई.
Source: आज तक
Leave a Reply