कल यानी एक जनवरी से 45 मेल एक्सप्रेस और 203 पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग बदल जाएगी। पूर्व रेलवे के इस फैसले का उद्देश्य ट्रेन संचालन प्रणाली में सुधार करना, मार्गों का बेहतर अनुकूलन करना और यात्रियों के यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी लाना है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों से परिचालन में लचीलापन बढ़ेगा और भविष्य में अधिक ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं भी मजबूत होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये सुधार पूरे वर्ष किए गए समर्पित रखरखाव कार्यों का परिणाम है। पटरियों और बुनियादी ढांचे के उन्नयन से अब यात्रियों को तेज और अधिक कुशल रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा। नई समय-सारिणी में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ यात्री और लोकल ट्रेनों के समय में बड़े बदलाव किए गए हैं। कई ईएमयू लोकल ट्रेनों का विस्तार इसके अलावा ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि, समय संशोधन और रूट विस्तार जैसे कई अहम प्रावधान शामिल किए गए हैं। उपनगरीय खंड के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई ईएमयू लोकल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। इनमें 6 हावड़ा–आरामबाग–हावड़ा ईएमयू, 2 हावड़ा–तारकेश्वर–हावड़ा ईएमयू और 4 तारकेश्वर–आरामबाग–तारकेश्वर ईएमयू शामिल हैं। छह ईएमयू ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में भी किया गया संशोधन वहीं, एक सियालदह–राणाघाट ईएमयू लोकल को शांतिपुर तक, एक बीबीडी बाग–बैरकपुर ईएमयू लोकल और एक बैरकपुर–सियालदह ईएमयू लोकल को कल्याणी तक विस्तारित किया गया है। इसके साथ ही दो बर्धमान–तीनपहाड़ मेमू ट्रेनों को साहिबगंज तक बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। नई समय-सारिणी में छह ईएमयू ट्रेनों की आवृत्ति में भी संशोधन किया गया है। हासनाबाद–बारासात–हासनाबाद ईएमयू लोकल अब सप्ताह में छह दिन की बजाय प्रतिदिन चलेगी। वहीं, सियालदह–बैरकपुर–सियालदह और बैरकपुर–बीबीडी बाग ईएमयू लोकल को दैनिक के बजाय सप्ताह में छह दिन चलाया जाएगा। पूर्व रेलवे के अनुसार कुल 45 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 203 ईएमयू, मेमू, डेमू और पैसेंजर ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। रेलवे को उम्मीद है कि नई समय-सारिणी से यात्रियों को अधिक सुविधाजनक, समयबद्ध और सुगम रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।
https://ift.tt/1L9azjx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply