400 किलो का गहना, 200 किलो सोना… जब ऐश्वर्या राय की सुरक्षा में तैनात करने पड़े थे 40 सिक्योरिटी गार्ड
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोधा अकबर’ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है. फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
आशुतोष गोवारिकर की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मुगल बादशाह अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा की प्रेम कहानी पर बेस्ड थी. फिल्म में भव्य सेट, शाही लुक और गानों ने इसे खास बना दिया.
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक और उनकी रॉयल अदाएं इतनी शानदार थीं. साथ ही ऐश्वर्या का मेकअप, कपड़े और गहनों ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं एक्ट्रेस की खूबसूरती हर फ्रेम में चमकती नजर आई.
रिपोर्ट की माने तो, कहा जाता है कि ऐश्वर्या ने फिल्म के लिए करीब 400 किलो असली गहने पहने थे, जिसमें 200 किलो सोना और कीमती रत्न शामिल थे, ये गहने बेहद शाही और भारी थे. जिसके लिए सिक्योरिटी गार्ड को रखा गया था.
इन कीमती गहनों की वजह से सेट पर लगभग 50 सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया था, ताकि शूटिंग के दौरान किसी तरह की सुरक्षा में कमी न हो सके. फिल्म का हर दृश्य राजस्थान के महलों की याद दिलाता है.
वहीं ऐश्वर्या के कपड़ों की बात करें, तो एक्ट्रेस का सारा आउटफिट फेमस डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था, जिन्होंने हर लहंगे और ज्वेलरी को राजसी अंदाज देने में महीनों की मेहनत की थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fiJBpdW
Leave a Reply