4 बार के सांसद के इस्तीफे के बीच असम में BJP की बैठक, चुनावी रणनीति पर आज भी होगी मीटिंग

4 बार के सांसद के इस्तीफे के बीच असम में BJP की बैठक, चुनावी रणनीति पर आज भी होगी मीटिंग

बिहार में चुनावी हलचल के बीच पश्चिम बंगाल और असम में भी धीरे-धीरे चुनावी हलचल की स्थिति बन रही है. इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए अभी से जुगत में लगी है. पार्टी आज शुक्रवार को भी 2026 के विधानसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करने वाली है.

हालांकि बैठक से पहले बीजेपी को कल गुरुवार को बड़ा झटका तब लगा कि जब नरेंद्र मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री रहे और 4 बार के सांसद राजेन गोहेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. गोहेन के साथ कई अन्य लोगों ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

इस बीच असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए आज शुक्रवार को भी अपनी चर्चा जारी रखेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई की विस्तारित कार्यकारी समिति (executive committee) ने कल गुरुवार को डिब्रूगढ़ में एक बैठक के दौरान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति चर्चा की.

बैठक के बाद फैसले को लेकर देंगे जानकारी

सरमा ने पहले दिन की बैठक के बारे में कहा कि यह बैठक “काफी रचनात्मक रही और हमने अलग-अलग मसलों पर चर्चा की. हमने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति लगभग तय कर ली है.” पार्टी की कोर कमेटी और पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई थी.

बीजेपी की आज की बैठक को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “शुक्रवार को भी चर्चा जारी रहेगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया दो दिवसीय बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे.” कल की बैठक के दौरान, सरमा और सैकिया दोनों ने पार्टी के आगामी रोडमैप की गहन समीक्षा की और कई तरह के संगठनात्मक मामलों पर चर्चा की.

बैठक में सीएम सरमा और सैकिया के अलावा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा, राष्ट्रीय सचिव और सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी के साथ-साथ राज्य महासचिव (संगठन) रवींद्र राजू भी शामिल हुए.

4 बार के सांसद राजेन ने दिया इस्तीफा

डिब्रूगढ़ में चल रही बैठक के बीच बीजेपी को कल गुरुवार को बड़ा झटका लगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम के नागांव लोकसभा सीट से चार बार के बीजेपी सांसद राजेन गोहेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ 17 अन्य लोगों ने भी पार्टी छोड़ दी है.

राजेन गोहेन 4 बार असम के नागांव संसदीय क्षेत्र से सांसद (साल 1999 से 2019 तक) चुने गए. इसके अलावा वह 2016 से 2019 तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रहे. उन्होंने अपना इस्तीफा गुवाहाटी स्थित पार्टी मुख्यालय में सौंपा. लेकिन पार्टी से जुड़े ज्यादातर पदाधिकारी बीजेपी की बैठक में भाग लेने के लिए डिब्रूगढ़ में थे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iypYSgU