33 अरब का मालिक है वो रैपर, जिसे हो सकती है 135 महीने की जेल, जानें क्या है वजह?
फेमस रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स काफी वक्त से लोगों के बाच चर्चा में बने हुए हैं. रैपर पर सेक्शुअल हैरसमेंट और ट्रैफिकिंग का आरोप लगा है. इतना ही नहीं उन पर प्रॉस्टिट्यूशन का भी इल्जाम है. Photo Credit: Getty Image
सीन 'डिडी' कॉम्ब्स केवल रैपर ही नहीं बल्कि जाने माने सिंगर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं. अपने ऊपर लगे आरोपों की वजह से वो लंबे वक्त से जेल में हैं और अब उनके मामले में सुनवाई होने वाली है. Photo Credit: Getty Image
हालांकि, डिडी काफी विवादों में घिरे रहते हैं, लेकिन ये मामला काफी गंभीर है. जिसके बाद से बताया जा रहा है कि उनके आरोपों के लिए रैपर को तकरीबन 135 महीने की जेल की सजा हो सकती है. Photo Credit: Getty Image
16 सितंबर, साल 2024 में डिडी को प्रॉस्टिट्यूशन के केस में अरेस्ट किया गया था. उनके केस की सुनवाई जज अरुण सुब्रमण्यम कर रहे हैं जो मूल तौर से भारतीय हैं. हालांकि, सुनवाई से पहले डिडी ने जज को लेटर लिखा था. Photo Credit: Getty Image
डिडी पर आरोप लगने के बाद से साल 2024 से 2025 के बीच 50 से भी ज्यादा लोगों ने रैपर पर यौन दुराचार, हिंसा और गैर-सहमति से पोर्नोग्राफी जैसे और कई मामले में आरोप लगाए हैं और मुकदमा दायर किया है. Photo Credit: Getty Image
इस लेटर में उन्होंने खुद में सुधार की बात लिखी थी. साथ ही उन्होंने न्यायिक निष्पक्षता की अपील की डिडी का यह कदम उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों के बीच काफी चर्चा में आ गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. Photo Credit: Getty Image
डिडी पर पिछले समय में कई बड़े आरोप लगे हैं. साल 2023 में उनके खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया, जिसमें एक महिला ने बताया कि जब वो 17 साल की थी, तो रैपर के साथ और लोगों ने उस नाबालिग का यौन शोषण किया था. Photo Credit: Getty Image
हालांकि, इन सभी के दौरान डिडी के सभी प्रॉपर्टी पर भी छापेमारी की गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो गिरफ्तारी से पहले रैपर कुल 400 मिलियन डॉलर यानी लगभग 33 अरब से भी ज्यादा पैसों के मालिक हैं. Photo Credit: Getty Image
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3jAF2xO
Leave a Reply