प्रखंड क्षेत्र के कुल 31779 घरों में 0 से 5 वर्ष के कुल 24144 बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए 16 से 20 दिसम्बर तक चलने वाले पोलियो चक्र का शुभारंभ हुआ। पीएचसी चेरिया बरियारपुर में बीडीओ निरंजन कुमार ने नवजात को टीका पट्टी में पोलिया ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। कहा कि इस महा अभियान में हर व्यक्ति को सहयोग करने की जरूरत है। वहां मौजूद सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकृति किरण ने बताया कि अभियान के तहत सबडीपो करोड़, सकरौली, कुम्भी, मंझौल बनाया गया है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी, डब्लूएचओ मानिटर राजीव कुमार, एएनएम रुबी कुमारी, अवधेश कुमार सहित आशा सभी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply