रहिका के विशिष्ट शिक्षक राजकुमार सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि बीते दिनो को मधुबनी के कोतवाली चौक स्थित एक एटीम से राशि निकालने गए थे। पहला ट्रांजेक्शन सफल होने के बाद जब उन्होंने एटीम कार्ड निकालने का प्रयास किया, तो कार्ड मशीन में फंस गया और काफी कोशिश के बावजूद बाहर नहीं निकला। इसी दौरान एक अज्ञात युवक एटीम कक्ष में आया और वहां मार्कर से लिखे एक मोबाइल नंबर (SBI-9661535545) पर कॉल करने की सलाह दी। जब शिक्षक ने उस नंबर पर संपर्क किया, तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को स्टेट बैंक का का कर्मचारी बताते हुए लगभग पांच मिनट तक एटीम मशीन के विभिन्न बटन दबाने को कहा। इसके बाद उसने एटीम का गुप्त पिन डालने के लिए कहा जिसे शिक्षक ने उसके निर्देशानुसार डाल दिया लेकिन कार्ड फिर भी बाहर नहीं आया। फर्जी बैंक कर्मी ने बाद में ब्रांच के पास आकर मदद करने को कहा। शिक्षक जब मेन ब्रांच के पास पहुंचे तो वह व्यक्ति वहां मौजूद नहीं मिला। दोबारा कॉल करने पर उसने खुद को पटना से बात करते हुए बताया और फिर मोबाइल बंद कर लिया। संदेह होने पर जब शिक्षक ने अपने खाते का बैलेंस चेक किया, तो पाया कि खाते से 30,500 की अवैध निकासी हो चुकी है। जब वे पुनः एटीम कक्ष पहुंचे तो उनका एटीम कार्ड भी वहां से गायब था। इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने साइबर थाना मधुबनी में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है। साथ ही स्टेट बैंक मेन ब्रांच मधुबनी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय मधुबनी तथा जिला आरक्षी अधीक्षक को भी शिकायत सौंपी गई है।
https://ift.tt/PgUmDta
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply