बक्सर जिले के बोक्सा में 30 फीट गहरे कुएं से एक 5 फीट लंबे जहरीले कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया। सांप दो दिनों से कुएं में फंसा हुआ था और बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्नेक रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। कुएं में गिरे इस विशालकाय सांप को देखकर ग्रामीण हैरान थे। सांप कभी कुएं की दीवार पर चढ़ने का प्रयास करता तो कभी ईंटों पर बैठ जाता। ग्रामीणों ने पहले बांस डालकर उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पेशेवर स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया। कुआं 30 फीट से भी अधिक गहरा था सूचना मिलने पर बक्सर के जाने-माने स्नेक रेस्क्यूअर हरिओम चौबे मौके पर पहुंचे। कुआं 30 फीट से भी अधिक गहरा था, जिसमें उतरकर सांप को बचाना बेहद जोखिम भरा काम था। 5 फीट के जहरीले कोबरा की मौजूदगी के साथ-साथ कुएं के अंदर गैस का खतरा भी था। विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया चौबे ने सांप को बाहर निकालने के लिए एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने 30 फीट से अधिक लंबे बांस के अगले हिस्से पर एक छोटी लकड़ी बांधी। इस बांस को कुएं में उतारा गया और सांप तक पहुंचाया गया। कुछ देर बाद सांप लकड़ी में फंस गया, जिसके बाद बांस को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। फन फैलाकर डसने की कोशिश की सांप को बाहर निकालते ही उसने फन फैलाकर डसने की कोशिश की, जिससे वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए। हरिओम चौबे को सांप के हमले की आशंका थी, लेकिन उन्होंने कुशलता से उसे काबू कर लिया। रेस्क्यू के बाद सांप को अपने साथ ले जाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसे कोई चोट तो नहीं लगी है। ठंड में सांप बाहर निकलते है हरिओम चौबे ने बताया कि ठंड में सांप बाहर निकलते है उसी समय ये कुंआ में गिर गया है।उन्होंने बताया कि पानी काफी देर तक रहने के कारण इसमें थोड़ा एक्टिविटी कम है।लेकिन इसमें जहर पूरा है थोड़ा सा भी किसी इंसान को काट ले तो उसकी मौत निश्चित है।हालांकि दो दिनों तक पानी में रहने के कारण स्किन सफेद और काफी ठंडा हो गया है।, फिलहाल पांच फीट को कोबरा सांप को एक दिन के ऑब्जरवेशन में रखने के बाद उसे जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/LJ3YlmM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply