30 देशों में रिलीज, सिर्फ 15 दिन बाकी, पर नहीं आया ट्रेलर… टलेगी 'कांतारा चैप्टर 1'?
‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज के लिए शिड्यूल है. फिल्म 30 देशों में रिलीज होनी है. सिर्फ 30 दिन बाकी हैं. मगर रिलीज से पहले फिल्म का माहौल बनाने वाली सबसे बड़ी चीज मिसिंग है. कहीं ये फिल्म टलने तो नहीं वाली?
Source: आज तक
Leave a Reply