सहरसा बिजली आपूर्ति प्रमंडल के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर रखरखाव और उन्नयन कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत 33 हजार वोल्ट के पुराने और जर्जर तारों को बदला जा रहा है, जिससे 3 से 13 जनवरी तक रोजाना बिजली कटौती होगी। यह कार्य 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र सौरबाजार से निकलने वाले 33 हजार वोल्ट के पुराने तारों को हटाकर नए तार लगाने पर केंद्रित है। आवश्यकतानुसार नए विद्युत पोल भी स्थापित किए जा रहे हैं। इस परियोजना का लक्ष्य क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाना है। अक्सर फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति होती थी बाधित पुराने तारों के कारण अक्सर फॉल्ट होते थे, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती थी। नए तारों के लगने से तकनीकी समस्याओं में कमी आएगी और खासकर बरसात के दिनों में बार-बार होने वाले ब्रेकडाउन से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इससे बिजली आपूर्ति अधिक विश्वसनीय बनेगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी बिजली कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि यह कार्य 3 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। इस अवधि में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय से पहले अपने आवश्यक बिजली से जुड़े कार्य निपटा लें। बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक इस रखरखाव कार्य के कारण बैजनाथपुर, सौरबाजार, चंदौर पूर्वी एवं पश्चिमी, अज़गेवा, बराही सहित 33/11 KV बिजली शक्ति उपकेंद्र पतरघट से जुड़े क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक है।
https://ift.tt/V9Ufbpd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply