DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

3 साल में बस में आग लगने की 45 घटनाएं:इनमें 64 लोगों की मौत; सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने राज्यसभा में जानकारी दी

देश में पिछले तीन वर्षों में चलती बसों में आग लगने की 45 घटनाएं सामने आई हैं। इन हादसों में कुल 64 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को राज्यसभा में दी। मंत्रालय के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सिडेंट रिपोर्ट (EDAR) पोर्टल के आंकड़ों में 2023, 2024 और 2025 (10 दिसंबर तक) की घटनाएं शामिल हैं। 2023 में बस में आग की 11 घटनाएं हुईं, जिनमें 1 व्यक्ति की मौत हुई। 2024 में 20 घटनाओं में 31 लोगों की जान गई। 2025 में अब तक 14 घटनाओं में 32 मौतें दर्ज की गई हैं। इन तीन वर्षों में कुल 145 लोग घायल भी हुए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया कि आंध्र प्रदेश के कर्नूल में 24 अक्टूबर 2025 को हुई बस दुर्घटना, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी, इन आंकड़ों में शामिल नहीं है। बस सुरक्षा के लिए सरकार के कदम मंत्रालय ने बताया कि बसों में आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को अपडेट किया गया है। एआईएस-119 (AIS-119) मानकों में संशोधन किया गया है ताकि हर बस में फायर एक्सटिंग्विशर और अतिरिक्त आपातकालीन निकास (Emergency Exit) होना अनिवार्य हो। इसके अलावा, फ्यूल सिस्टम और इलेक्ट्रिकल वायरिंग से संबंधित सुरक्षा नियमों को भी कड़ा किया गया है। सरकार राज्यों को लगातार निर्देश दे रही है ताकि पुराने वाहनों में भी सुरक्षा उपकरण लगाए जा सकें और हादसों की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सामने आए। किन राज्यों में कितनी घटनाएं- सरकार ने बताया कि दिल्ली, असम, गुजरात में कुल 6 घटनाएं। इन हादसों में किसी की भी मौत दर्ज नहीं की गई। 3 महीने में बस में आग लगने के 5 बड़े हादसे… 18 दिसंबर 2025- देहरादून में 40 छात्रों से भरी बस में आग:धुआं निकलता देख लगाए ब्रेक, तमिलनाडु से घूमने आए उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को 40 छात्रों से भरी बस में आग लग गई। धुआं निकलता देख तुंरत ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बच्चों को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक, बच्चे तमिलनाडु से उत्तराखंड टूर पर आए थे। हादसा शिमला बाइपास रोड पर हुआ। पूरी खबर पढ़ें… 16 दिसंबर 2025- मथुरा में 8 बसें-3 कारें टकराईं, 13 जिंदा जले:शरीर के टुकड़े 17 पॉलीथिन में ले गए; एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा, 70 घायल मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। 70 लोग घायल हुए। बसों में कटे हुए अंग मिले थे। पुलिस इन्हें 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई। पूरी खबर पढ़ें… 28 अक्टूबर 2025- जयपुर- हाईटेंशन लाइन से बस में आग, सिलेंडर में ब्लास्ट:2 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे; चश्मदीद बोले- ड्राइवर-कंडक्टर जिम्मेदार जयपुर में 28 अक्टूबर को एक बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई थी। बस में करंट आ गया, जिसके बाद आग लग गई। हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 2 लोगों की मौत हो गई, 10 मजदूर झुलस गए। बस के ऊपर सिलेंडर भी थे, जिनमें से एक में विस्फोट हुआ। पूरी खबर पढ़ें… 24 अक्टूबर 2025- आंध्र प्रदेश में चलती बस में आग, 20 जिंदा जले:बाइक टकराकर बस के फ्यूल टैंक में फंसी, इससे आग लगी; 40 यात्री सवार थे आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास 24 अक्टूबर को एक प्राइवेट बस में आग लग गई थी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए थे। कुर्नूल कलेक्टर के मुताबिक घटना 24 अक्टूबर को सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। पूरी खबर पढ़ें… 14 अक्टूबर 2025- राजस्थान में AC बस में आग, 20 यात्री जिंदा जले:15 लोग झुलसे; बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदे लोग, जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर 14 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें… ———————


https://ift.tt/4TAk3MI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *