DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

3 बच्चों को छोड़ नाबालिग बेटी संग भागी महिला:पति बोला- जहां दूध पहुंचाने जाती थी, उसके साथ गई; सास बोली- पैसे का लालच देकर ले गया आरोपी

दरभंगा के कमतौल इलाके में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में 3 साल की बच्ची के साथ गायब हो गई है। महिला के पति ने दूसरे गांव के एक शख्स पर अपनी पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में गायब महिला के पति ने कमतौल थाना में दूसरे गांव के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव वार्ड-4 का है। गायब महिला की पहचान 30 साल की रूपन देवी के रूप में हुई है। रूपन देवी 4 बच्चों की मां है। महिला रूपन देवी के पति राजेश दास ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि पड़ोस में सिरहुली गांव पड़ता है, वहां के रहने वाले महेंद्र ठाकुर ने मेरी पत्नी को मेरे खिलाफ भड़का दिया और बहला-फुसलाकर मेरी पत्नी को लेकर भाग गया। पति बोला- फोन पर बात करने को लेकर पत्नी को डांटा था राजेश दास ने बताया कि 22 नवंबर यानी शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मेरी पत्नी 3 बच्चों को घर पर छोड़कर 3 साल की बेटी को साथ लेकर निकल गई। राजेश ने बताया कि जब मैं मेरी पत्नी मेरी 3 साल की बेटी को लेकर घर से निकली, मैं घर पर नहीं थी। काम के बाद जब मैं शनिवार दोपहर करीब 12 बजे घर आया तो अपने तीनों बच्चों को रोते हुए देखा। मैंने उनसे पूछा तो बच्चों ने कहा कि मम्मी छोटी बहन को लेकर चली गई है। उसके हाथ में झोला भी था। हम लोगों ने पूछा कि कहां जा रही हो, लेकिन मम्मी ने कुछ नहीं बताया। राजेश ने बताया कि घटना से एक दिन पहले मैंने अपनी पत्नी रूपन देवी को किसी से मोबाइल पर बात करते हुए देखा था। मैंने कुछ ऐसा सुना, जिससे मुझे शक हुआ। मेरी पत्नी पहले भी लगातार फोन पर किसी से बात करती थी, मैंने कई बार देखा था, लेकिन कुछ पूछता था तो कहती थी कि मायके से कॉल आया है। राजेश ने बताया कि मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं, लिहाजा मुझे कुछ भनक नहीं लगी। राजेश ने बताया कि शुक्रवार को जब पत्नी को मोबाइल पर बातचीत करते देखा और कुछ ऐसी बात सुनी, जिसके बाद मैंने पत्नी से फिर पूछा कि किससे बात कर रही हो। इसके बाद पत्नी ने उल्टा जवाब दिया, जिसके बाद पत्नी से मेरी नोकझोंक हुई थी। राजेश बोला- गांव के लोगों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी महेंद्र संग जा रही थी पीड़ित पति ने बताया कि गांव वालों से पता चला कि उसकी पत्नी को महेंद्र ठाकुर नाम के व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा गया है। राजेश के मुताबिक, मुझे पूरा यकीन है कि महेंद्र ठाकुर ही मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है। मैं पूरा खोजबीन कर थक चुका हूं। अब कानून का सहारा ले रहा हूं। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को थाना में आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। लापता महिला की बहन पारो देवी ने भी महेंद्र ठाकुर पर बहन को अपने प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रूपन देवी पिछले दो महीने से दूध देने के लिए उसके घर जाती थी। इसी दौरान आरोपी ने पैसों का लालच देकर उसे अपने साथ रहने का प्रलोभन दिया था। पारो देवी ने कहा कि आरोपी महेंद्र ठाकुर पहले भी अपनी तीन पत्नियों की मौत और प्रताड़ना के मामलों में विवादित रहा है। गायब महिला की सास बोली- पैसों का लालच देकर मेरी बहू को फंसा लिया सास सीता देवी ने कहा कि मेरी बहू आरोपी के गांव में दूध देने जाती थी। कुछ दिनों से वो आरोपी महेंद्र के घर भी दूध लेकर जाती थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होती थी। महेंद्र ने ही पैसों का लालच देकर मेरी बहू को फंसा लिया है। मेरे छोटे-छोटे 3 पोते-पोतियों का रो-रोकर बुरा बेहाल है। मैं बीमार हूं, मेरा बेटा परेशान है, घर कैसे चलेगा? राजेश बताया कि पेशे से वो मजदूर है। मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी वापस आ जाए। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। पुलिस जल्द मेरी पत्नी और बच्ची को बरामद करे। वहीं, कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित शख्स की ओर से पत्नी को भगा ले जाने का आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही महिला को बरामद कर लेगी।


https://ift.tt/BXkP6H4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *