280 साल पुराने दुर्गा मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, अष्टमी के दिन हुआ हादसा; श्रद्धालु बोले- माता ने टाल दी बड़ी आपदा

280 साल पुराने दुर्गा मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, अष्टमी के दिन हुआ हादसा; श्रद्धालु बोले- माता ने टाल दी बड़ी आपदा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन जिले में आस्था से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोगों की श्रद्धा को और भी गहरा कर दिया. आज यानी मंगलवार अचानक जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी. तेज आवाज से पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गए. बिजली किसी घर, पेड़ या खेत पर गिरने के बजाय सीधी जिले के ठठिया क्षेत्र के कस्बे में एक अति प्राचीन दुर्गा मंदिर के ऊपर गिरी. मंदिर की उम्र करीब 280 साल बताई जाती है.

घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोग यह देखने के लिए मंदिर की ओर दौड़े कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हो गई, लेकिन वहां पहुंचकर जो दृश्य देखने को मिला, उसे श्रद्धालु माता की कृपा और बड़ा चमत्कार मान रहे हैं. दरअसल, मंदिर का सिर्फ ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि पूरी इमारत सुरक्षित रही. सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि उस समय मंदिर प्रांगण में मौजूद दर्जनों श्रद्धालुओं को जरा भी आंच नहीं आई.

टल गया बड़ा हादसा

नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर हुई इस घटना ने भक्तों की आस्था को और गहरा कर दिया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि यह बिजली किसी घर या भीड़भाड़ वाले स्थान पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन माता की कृपा से मंदिर ने मानो अपने भक्तों को सुरक्षित कर लिया और आपदा टल गई. मंदिर से जुड़े पुजारी और स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मंदिर लगभग तीन शताब्दी पुराना है और इसकी धार्मिक मान्यता दूर-दूर तक फैली है.

चमत्कार के तौर पर देखी जा रही घटना

नवरात्रि पर यहां हर साल हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. इस बार भी अष्टमी के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी. ऐसे समय पर अचानक हुई यह प्राकृतिक घटना श्रद्धालुओं के लिए माता के चमत्कार के रूप में देखी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके का निरीक्षण किया. हालांकि, कोई जनहानि न होने से सभी ने राहत की सांस ली.

मंदिर में बिजली गिरने की घटना बनी चर्चा का विषय

गांव वालों का कहना है कि मंदिर पर बिजली गिरना किसी दैवी संकेत से कम नहीं है. वे इसे माता की शक्ति और करुणा का प्रमाण मान रहे हैं. नवरात्रि के दौरान हुई इस अद्भुत घटना की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. लोग दूर-दराज से मंदिर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हिस्से को देख रहे हैं और माता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यह घटना उनके विश्वास और भक्ति को और मजबूत करने वाली साबित होगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R70iPjh