25 साल की लड़की, जिसके आगे धरा रह गया अमिताभ-शाहरुख का स्टारडम! बॉक्स ऑफिस पर छापे करोड़ों, जीते थे 5 अवॉर्ड
साउथ फिल्मों के बॉलीवुड में रीमेक बनने का सिलसिला बहुत पुराना है. न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ वाले भी यहां की फिल्मों का अपनी भाषा में रीमेक बनाते हैं. पर यह बात एकदम सच है कि साउथ फिल्मों के रीमेक ने हिंदी में खूब पैसे छापे हैं. बात आमिर खान की हो या फिर अक्षय कुमार की… सभी एक्टर्स की फिल्मों ने जबरदस्त परफॉर्म किया. आज ऐसी ही एक फिल्म के रीमेक की बात करेंगे, जिससे 25 साल की लड़की ने शाहरुख-अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया.
जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, वो 1992 में रिलीज हुई थी. फिल्म की हीरोइन उस वक्त महज 25 साल की थीं. इस हिंदी ड्रामा फिल्म को इंद्र कुमार ने बताया था. वहीं, पिक्चर में अनिल कपूर और अरुणा ईरानी ने भी काम किया था. साथ ही उसी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर भी बन गई थी. पिक्चर को न सिर्फ तारीफ मिली, बल्कि 38वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 9 नॉमिनेशन भी मिले थे.
1992 की दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम भी इसी फिल्म का था. जिसने फिल्मफेयर में 5 अवॉर्ड जीते थे. इस फिल्म का नाम है- बेटा. जिसमें अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित ने काम किया था. फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर एंड एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड मिला था.
जब यह फिल्म 'बेटा' रिलीज हुई, उस वक्त माधुरी दीक्षित महज 25 साल की थीं. उनकी अनिल कपूर के साथ जोड़ी काफी पसंद की गई थी. खासकर फिल्म के गाने 'धक-धक करने लगा' से ही उन्हें पहचाना जाता है. उन्हें धक-धक गर्ल कहा जाता था. वहीं, कोयल से तेरी बोली भी हिट रहा था.
दरअसल 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म को महज 13 करोड़ रुपये से बनाया गया था. जो कि साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई. इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ कमाए थे. जिसे आज भी कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला हुआ है. वहीं यह फिल्म 1987 की तमिल फिल्म Enga Chinna Rasa का रीमेक थी.
साल 1992 में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की खुदा 'गवाह' भी रिलीज हुई थी. जो उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. हालांकि, माधुरी दीक्षित की 'बेटा' से पीछे रह गई थी. जिसका बजट 5.7 करोड़ रुपये था. यानी एक महंगी भारतीय फिल्म थी.
इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म 'दीवाना' थी. शाहरुख खान और ऋषि कपूर की फिल्म की आंधी के आगे सबकुछ फेल था. पर बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ छापकर भी आगे नहीं निकल पाए. वो माधुरी की पिक्चर बेटा से पीछे रह गए थे. इस पिक्चर को भी फिल्मफेयर में 5 अवॉर्ड मिले थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bp6Riyj
Leave a Reply