DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

243 सीटों पर 2616 उम्मीदवार मैदान में:इनमें 1085 नए चेहरे; NDA के 23%, महागठबंधन के 37% प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे

18वीं बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। इन दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1085 प्रत्याशी यानी करीब 41% पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें विभिन्न छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। राजनीतिक दलों ने इस बार नए चेहरों पर भरोसा जताया है। भाजपा ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से, राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती डॉ. करिश्मा राय को परसा से और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को छपरा से टिकट दिया है। JDU ने इस्लामपुर से पूर्व विधायक राजीव रंजन के बेटे रोहेल रंजन, जन सुराज ने कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर (मोरवा), हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट वाई.वी. गिरि (मांझी), गणितज्ञ के.सी. सिन्हा (कुम्हरार) और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय (करगहर) को मैदान में उतारा है। रालोमा ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता (सासाराम) और लोजपा (आर) ने चिराग पासवान के भांजे सीमांत मृणाल (गरखा) को टिकट दिया है। हम ने पूर्व मंत्री अनिल कुमार के भतीजे रोमित कुमार को प्रत्याशी बनाया है। ये उम्मीदवार पहली बार विधानसभा या लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। राज्यसभा या विधान परिषद के सदस्य भी नहीं रहे हैं। राजनीतिक दलों ने विनिबिलिटी फैक्टर (जीतने की संभावना) को ध्यान में रखते हुए नए चेहरों पर दांव लगाया है। अब देखना यह है कि अनुभवहीन उम्मीदवार विधानसभा की दहलीज पार कर पाते हैं या नहीं। बिहार में छठ के बाद 2 फेज में चुनाव:6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को; जानिए 40 दिन की चुनाव प्रक्रिया में कब-क्या होगा NDA-INDI अलायंस की क्या है स्थिति NDA के 23% और महागठबंधन के 37% उम्मीदवार


https://ift.tt/ca0oSRf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *