भास्कर न्यूज | बक्सर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर द्वारा विभिन्न अल्पसंख्यक योजनाओं के अंतर्गत वितरित ऋण की वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के तहत बकाया राशि की अदायगी के लिए 24 नवम्बर 2025 से 29 नवम्बर 2025 तक ऋण वसूली कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार केशरी ने बताया कि कैंप का उद्देश्य बकायेदारों को एक ही स्थान पर भुगतान की सुविधा देना और उन्हें समय पर ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी ऋणधारकों को सूचना दी जाती है जिनकी किस्त की तिथि बीत चुकी है और जिन्होंने समय पर भुगतान नहीं किया है, वे निर्धारित अवधि में कैंप पहुंचअपनी बकाया राशि जमा करें। विभाग ने सभी बकायेदारों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि में भुगतान नहीं करने पर बकाया राशि पर अतिरिक्त ब्याज, दण्डात्मक शुल्क लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, भुगतान में लापरवाही बरतने वाले ऋणधारकों के विरुद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, वसूली कैंप से अनुपस्थित रहने या भुगतान से बचने के किसी भी बहाने को विभाग अस्वीकार्य मानेगा। इसके बाद संबंधित ऋणधारकों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सकती है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने अपील की है कि अनावश्यक ब्याज, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए निर्धारित अवधि में आयोजित इस वसूली कैंप में अवश्य उपस्थित हों और अपनी बकाया राशि जमा करें।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply