अररिया| बौसी थाना क्षेत्र के बसेटी वार्ड संख्या 03 से एक नाबालिग लापता हो गया। जानकारी के अनुसार बसेटी निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र 11 वर्षीय गौरव कुमार 25 नवंबर की संध्या लगभग 05 बजे घर से बिस्कुट खाते हुए 19 नम्बर सड़क की तरफ निकला। पिता ने बताया कि उस रोज शादी का माहौल था। जिस कारण अगल-बगल डीजे म्यूजिक बज रहा था। पता लगाने पर कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग उस बच्चे को मंदिर के पास देखे हैं। जिसके बाद हम लोग अपने बच्चे का पता लगाने मंदिर के आस पास काफी खोजे लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। घटना को लेकर पिता ने 15 दिसम्बर को बौसी थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है।
https://ift.tt/bQKnV6w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply