22 साल बाद बदला Suzuki का लोगो, अब होगा और भी शार्प व मॉडर्न
पिछले कुछ सालों में ऑटोमोबाइल की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कार ब्रांड्स अपने पारंपरिक, थ्री-डी और भारी-भरकम लोगो को छोड़कर अब फ्लैट और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन को अपना रहे हैं. यही कारण है कि, सुजुकी ने भी तकरीबन 22 साल बाद अपने लोगो (Logo) में बदलाव किया है.
Source: आज तक
Leave a Reply