भोपाल मेट्रो की शुरुआत 21 दिसंबर को होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को प्रेस से चर्चा करते हुए कहा- हमने दो साल के कामों की समीक्षा और आगे के तीन साल के टारगेट तय करने का निर्णय किया है। 21 तारीख को भोपाल में मेट्रो ट्रेन समेत विकास की कुछ और सौगात दिलाएंगे। 25 दिसंबर को अटल जी की जन्म शताब्दी के समापन पर दो लाख करोड़ के उद्योगों के भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे। दरअसल, बीते हफ्ते कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) ने भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया था। सीएमआरएस टीम 12 नवंबर को भोपाल पहुंची थी। 13, 14 और 15 नवंबर को टीम ने डिपो से लेकर ट्रैक और ट्रेन तक निरीक्षण किया था। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के साथ टीम ने मेट्रो के नट-बोल्ट भी देखे थे। इसके बाद टीम वापस लौट गई थी। अफसर बोले- काम बचा लेकिन कमर्शियल रन पर असर नहीं
भोपाल मेट्रो से जुड़े अफसरों का कहना है कि मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए वे सभी काम पूरे हो चुके हैं, जो जरूरी हैं। स्टेशनों का कुछ काम जरूर बचा है, लेकिन उससे कमर्शियल रन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन का प्रायोरिटी कॉरिडोर 6.22 किलोमीटर लंबा है। इसमें कुल 8 स्टेशन- सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स शामिल हैं। इस तरह चल रही हैं मेट्रो की तैयारियां… खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
https://ift.tt/s1QJzGX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply