भास्कर न्यूज| बेगूसराय सरकारी विद्यालयों में अब शिक्षकों के साथ ही बच्चों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज होगी। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति व्यवस्था लागू करने की शुरुआत कर दी है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल जनवरी से यह व्यवस्था सभी सरकारी स्कूलों में लागू कर दी जाएगी। इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या के आधार पर दो से तीन टैबलेट भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक नोडल शिक्षक को गूगल मीट के माध्यम से जिला के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। टैब में ई-शिक्षा कोष सहित विभाग के सभी जरूरी एप पहले से इंस्टाल रहेंगे और इस डिवाइस में किसी भी तरह की छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है। टैबलेट के संचालन के लिए प्रधानाध्यापक के साथ ही तकनीक में रुचि रखने वाले एक नोडल शिक्षक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि वे उपस्थिति दर्ज करने, रिपोर्ट जनरेट करने और एप संचालन को आसानी से समझ सकें। जानकारी के अनुसार, जनवरी महीने के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही इस व्यवस्था के तहत हर वर्ग शिक्षक को रोज अपने कक्षा के बच्चों का सामूहिक फोटो खींचना होगा, जिसे ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी कुणाल गौरव के अनुसार, यह प्रणाली न केवल उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी बल्कि मिड-डे मील में हो रहे फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगाएगी। खासतौर पर प्रारंभिक विद्यालयों में प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति और मिड-डे मील लाभार्थियों की संख्या का सटीक रिकार्ड अब फोटो के माध्यम से रहेगा। कहा कि प्रत्येक फोटो इस प्रकार ली जाएगी कि हर बच्चे का चेहरा साफ नजर आए और कक्षा की पूरी उपस्थिति दर्ज हो।
https://ift.tt/qcp04TI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply