DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

2026 भारत के नए युग का आगाज़! उपराष्ट्रपति बोले – संकल्पों को मिलेगी मजबूती, PM Modi की भी ‘Blessings’

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वर्ष 2026 भारत को और मजबूत राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूती देगा।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कामना की कि आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।
उन्होंने कामना की कि यह वर्ष एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लोगों के सामूहिक संकल्प को सशक्त करे।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | रूस ने पुतिन के घर पर यूक्रेनी ‘ड्रोन हमलों’ का खौफनाक वीडियो जारी किया

 

प्रधानमंत्री मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, शांति एवं खुशहाली की कामना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। समाज में शांति एवं खुशहाली की कामना करता हूं।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुनियोजित और निर्णायक प्रहार किया गया; दुनिया को स्पष्ट संदेश मिला: सरकार

इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत के अटूट संकल्प का एक सशक्त प्रमाण है।रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीकता व पेशेवर तरीके के साथ पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर सुनियोजित व निर्णायक प्रहार किया। मंत्रालय ने नववर्ष समीक्षा बयान में कहा, “इस अभियान ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी इसे प्रायोजित करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” 

इसे भी पढ़ें: West Bengal TMC vs EC War | ‘वह आपा खो बैठे, उन्होंने मुझ पर उंगली उठाई’, CEC ज्ञानेश कुमार के साथ मीटिंग पर अभिषेक बनर्जी का दावा

 

वक्तव्य में कहा गया है, “यह अभियान भारत के सैन्य इतिहास में एक निर्णायक क्षण और सैन्य सटीकता व राष्ट्रीय संकल्प के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा।” पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था, जिसमें कम से कम 100 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। 


https://ift.tt/fCyiN4j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *