पूर्णिया के कटिहार मोड़ टीओपी की पुलिस ने हत्या के एक पुराने मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार पति-पत्नी के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप ने बताया कि यह मामला 14 जून 2022 का है। जहां सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया टोला पोखरिया, वार्ड नंबर 46 में गांव के ही निवासी अनुपालन ऋषि की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने जांच के दौरान गांव के ही गोपाल ऋषि और उनकी पत्नी समुद्री देवी को नामजद आरोपी बनाया था। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी लगातार पुलिस की गिरफ्त से बचते आ रहे हैं। कई दिनों तक आरोपी दंपती की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, फरार मिले पुलिस ने कई बार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन हर बार वे फरार पाए गए। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से कुर्की-जब्ती की अनुमति ली। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस टीम दलबल के साथ सिंघिया टोला पोखरिया स्थित आरोपियों के घर पहुंची। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस को घर के अंदर कोई भी कीमती सामान या घरेलू वस्तु नहीं मिली, जिसे जब्त किया जा सके। घर लगभग खाली पाया गया। इसके बावजूद पुलिस ने मौके पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पंचनामा बनाकर कार्रवाई की रिपोर्ट न्यायालय को भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून से भाग रहे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कुर्की-जब्ती की यह कार्रवाई फरार आरोपियों पर दबाव बनाने और उन्हें आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी के लिए मजबूर करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/NuX1pwl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply