एजुकेशन रिपोर्टर|बेतिया लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। चार दिवसीय महापर्व में जिले के 8 लाख से अधिक व्रतियों ने 2000 प्रमुख घाटों पर छठी मइया की पूजा उपासना व भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण किया। मंगलवार की सुबह 6 बजे से 6.30 बजे तक व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, फिर घर लौटे और पारण कर व्रत संपन्न किया। शनिवार को नहाय-खाय से शुरू हुआ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व मंगलवार को संपन्न हुआ।इस दौरान पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन रविवार को खरना, तीसरे दिन सोमवार को छठ पूजा व अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य तथा मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य प्रदान किया गया।महापर्व को लेकर घर-घर में उत्सवी माहौल रहा। शहर से गांव तक बस छठ की धूम रही। बड़ी संख्या में पहुंचे परदेशी, छठ पूजा में हुए शरीक | छठ पूजा में शामिल होने बड़ी संख्या में परदेशी घर पहुंचे और छठी मइया का आशीर्वाद लिया। गांव-गांव से रोजी-रोजगार के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग कठिनाई सह कर भी अपने घर पहुंचे और छठ पूजा में भागीदारी की। परदेशियों के घर आने से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल रहा, बल्कि छठ पूजा की महता भी बढ़ गई।छठ घाटों के अतिरिक्त हजारों छठ व्रतियों ने घाट की जगह घरों पर ही व्रत किया।कई घरों में छठ के लिए छत व दरवाजे के कृत्रिम घाट बनाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। अर्घ देने के लिए घर के सदस्य छतों पर ही पानी एकत्रित कर लघु तालाब का रूप दे दिया था। घरों पर बनाए गए घाटों को भी खूब सजाया गया था। ऐसा नजारा शहरों में ज्यादा दिखा। शहर के कई मुहल्लों में श्रद्धालुओं ने अपने छत ही घाट बनाए थे जहां छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा उपासना की। प्रशासन रहा चौकन्ना, घाटों की हुई निगरानी, अधिकारियों ने लिया जायजा महापर्व छठ को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिले का प्रशासनिक अमला काफी चौकन्ना रहा। भीड़भाड़ वाले व संवेदनशील घाटों पर पुलिस की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रही।प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी घाट की मॉनीटरिंग करते रहे। घाटों पर पुलिस दंडाधिकारी व पदाधिकारियों की भी तैनाती रही। कई घाटों पर महिला बटालियन भी तैनात रही। वहीं, पुलिस के वरीय अधिकारी भी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों ने भी विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि भी काफी सक्रिय रहे। जिले के प्राय सभी छठ घाटों पर मेले सा नजारा रहा। घाट के आसपास बच्चों के लिए झूला लगे थे।
https://ift.tt/1ICelDc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply