सिटी रिपोर्ट | समस्तीपुर जिले पूसा थाना क्षेत्र के मलिकौर में शनिवार की सुबह एक छोटी सी बात को लेकर हुई बहस से आक्रोशित युवक ने एक दूसरे युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से जरूरी उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान स्व. कपलेश्वर चौधरी के पुत्र श्याम कुमार चौधरी के रूप में बतायी गई है। बताया गया कि श्याम अफ्रीकी देश इथियोपिया में रहकर काम करता है। पिछले कुछ समय से वह गांव आया हुआ था। घटना के संबंध में बताया गया कि चाउमीन खाने-खिलाने के 200 रुपए बकाया रहने के कारण एक फास्ट फूड दुकानदार से गांव के ही एक युवक की बहस हो गई थी और इस घटना में उस युवक ने एक लड़के को पीट दिया था। इसको लेकर मलिकौर उप स्वास्थ्य केंद्र में पंचायत हुई। जहां छोटी सी बात पर लड़के को पीटने पर उसने माफी मांगी थी। इसी दौरान गांव के ही दो लोगों के बीच बहस हो गई थी। पंचायत खत्म होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकला कुछ बदमाश किस्म के युवक आ गए और फायरिंग करने लगे। इस घटना में बदमाशों ने उसे दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके बाएं कंधे के पास लगी हुई थी। वहीं, घटना के संबंध में पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल श्याम के अनुसार, वह कुछ बदमाशों को पहचानता है। उसमें दो बदमाश उसके गांव के ही हैं। एक बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के बहरामपुर का और एक बदमाश पूसा थाना क्षेत्र के दुबहा का है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, पंचायत के दौरान राजेश और राजदीप के बीच तू-तड़ाक को लेकर बहस हो गई थी। इसी के आक्रोश में एक पक्ष के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, घटना के आरोपी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। घटना के संबंध में घायल श्याम का कहना था कि वह विदेश में रह कर काम करता है और पिछले कुछ समय से गांव आया हुआ है। उसकी तबियत खराब चल रही थी और इस कारण वह गांव में ही स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए गया हुआ था, लेकिन वह बंद था। पास में ही पंचायत हो रही थी और उसके बाद पांच बदमाश आए और फायरिंग करना शुरू कर दिए। बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और ग्रामीणों के जुटने पर बदमाश बुलेट बाइक से फरार हो गए। ^पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है। उसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। – संजय कुमार पांडव, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1, समस्तीपुर
https://ift.tt/a2znUdl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply