नवादा में लाखों रुपए की धान की फसल जलकर राख हो गई है। यह घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव में सामने आई है, जहां खेत में रखे धान के पुंज में आग लग गई। किसानों ने जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, कौआकोल-पकरीबरावां पथ पर स्थित जोगाचक गांव के खलिहान में बुधवार को अचानक आग लग गई। इस भीषण आगजनी में लगभग 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य की धान बिचाली समेत जलकर खाक हो गई। कई किसानों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची इस घटना से कई किसानों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। प्रभावित किसानों में गिरजा देवी, शंकर राय, धर्मेन्द्र कुमार, विक्रम मिस्त्री, रविन्द्र राय, गुड़िया खातून, विजय राय, सरयुग मिस्त्री, जागेश्वर मिस्त्री, केशव मिस्त्री, जानकी साव, केशरी देवी और आजाद राय शामिल हैं, जिनकी धान की फसल और बिचाली जलकर राख हो गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट हुए। ग्रामीणों और अग्निशमन टीम ने JCB की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रभावित किसानों का कहना है कि यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर लगाई गई है। पीड़ित किसानों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी है। कौआकोल थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/CAP5mdz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply