हरियाणा के फरीदाबाद में 2 स्कॉर्पियो में युवकों ने 3 किलोमीटर तक स्टंटबाजी की। युवक स्कॉर्पियो की खिड़की से आधे बाहर निकले। इस दौरान एक युवक ने सिगरेट भी पी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। गाड़ी का साढ़े 15 हजार रूपए का पोस्टल चालान करते हुए केस दर्ज किया है। मामला सोमवार रात करीब 9 बजे का है। राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। गाड़ी यूपी के जिला गौतमबुध नगर के दादरी की बताई जा रही है। युवकों ने स्टंटबाजी कर रील बनाई
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रात के समय दो स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवकों ने स्टंटबाजी की। इन युवकों ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाला। युवक करीब 3 किलोमीटर तक यह हुडदंग करते हुए दिखे। खिड़की से आधा बाहर निकल कर सिगरेट पी
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद स्कॉर्पियो (UP16 EJ 2082) और काली स्कॉर्पियो एन में कुछ युवक गाड़ी की खिड़कियों पर आधे बाहर बैठकर स्टंट कर रहे थे। कुछ युवक मोबाइल कैमरे से रील बना रहे थे, जबकि काली स्कॉर्पियो में एक युवक आधा बाहर निकल कर सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा था। दूसरे वाहन चालकों को परेशानी हुई
यह युवक बीके चौक से चलते हुए मेट्रो गार्डन रेड लाइट, एक नंबर मार्केट और फिर हार्डवेयर चौक की तरफ चले गए। पूरे रास्ते ये युवक खिड़कियों से बाहर लटककर खतरनाक तरीके से स्टंट करते रहे। पुलिस ने काटा गाड़ी का चालान… नाको पर मौजूद नहीं थी पुलिस
जिस रास्ते से ये दोनों गाड़ियां गुजरीं, वहां दो पुलिस नाके हैं। पहला बीके चौक पर और दूसरा एक-दो के चौक पर। लेकिन इन दोनों नाकों पर पुलिस नहीं थी। इसलिए किसी भी नाके पर पुलिस ने इन गाड़ियों को रोक नहीं पाई। पुलिस ने पोस्टल चालान किया
पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद 15500 का पोस्टल चालान किया है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला भी दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
https://ift.tt/F4YtB8d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply