सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी जिला स्तरीय 29वां युवा उत्सव आगामी 2 और 3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में तैयारी को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त ने महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह सहित संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि इस बार उत्सव में युवाओं के बीच सात प्रमुख विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, चित्रकला, वक्तृता, कहानी, कविता तथा इनोवेशन विषय पर प्रतियोगिताएं होंगी। सभी कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज, फरसतपुर में प्रदर्शनी के साथ साइंस मेला लगाया जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि विज्ञान, कला और नवाचार से जुड़े युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह आयोजन विशेष रूप से प्रभावी रहेगा। उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के सभी युवा भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 1 दिसंबर शाम 5 बजे तक जमा किया जाना है। प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply