धनंजय मिश्र | मोतिहारी रक्सौल जाने के लिए सुगौली स्टेशन पर ट्रेनों के घुमाने में होने वाली परेशानी और समय का बचत को लेकर बायपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सेमरा स्टेशन से रामगढवा के बीच 15 किमी में फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन अब समस्तीपुर मंडल ने इसमें अडंगा लगा दिया है। डिविजन ने 15 किमी के थ्रो बायपास नहीं बनाकर अब सिर्फ दो किमी ही बायपास बनाने के आदेश दिए है। बताया जाता है कि समस्तीपुर डिविजन के अनुशंसा को पूर्व मध्य रेलवे ने भी अपनी सहमति दे दी है। अब सुगौली में आउटर टू आउटर महज दो किमी का ही बायपास बन सकेगा। इधर, डिविजन के आदेश के बाद अब सर्वे करने वाली एजेंसी ने दोबारा सर्वे करने से इंकार कर दिया है। एजेंसी बायपास निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कर रही दिल्ली की एजेंसी हिंटेक प्रा. लिमिटेड के सुगौली में दो किमी का बायपास का दोबारा सर्वे करने से इंकार किए जाने पर मामला फिर अटक गया है। इसके बाद रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने एजेंसी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। बताया जाता है कि यदि उक्त एजेंसी नोटिस के बाद भी दोबारा सर्वे नहीं करती है तो उसे टर्मिनेट कर दूसरी एजेंसी को हायर किया जा सकता है। बता दें कि सुगौली में बायपास बन जाने से मोतिहारी से रक्सौल जाने वाली ट्रेनों और मालगाड़ियों को काफी सुविधा होगी। वहीं समय की भी बचत होगी। वर्तमान में रक्सौल जाने के लिए सुगौली स्टेशन पर कम से कम 30 मिनट का समय लगता है। यह समय बचेगा। वहीं सुगौली स्टेशन पर मात्र दो ही प्लेटफार्म होने से ट्रेनों का लोड भी कम हो सकेगा। बापूधाम मोतिहारी की ओर से रक्सौल जाने वाली ट्रेनें भी सुगौली होम आउटर से बायपास होकर रक्सौल के लिए निकल जाएगी। इससे रेलवे ट्रैफिक सरपट हो जाएगा। जिससे ट्रेनें और मालगाड़ियां नहीं फंसेगी। फाइनल सर्वे के दौरान अलाइनमेंट बनाया जाएगा। फिर ट्रैफिक सर्वे, मिट्टी जांच के बाद ड्राफ्ट तैयार कर डिविजन को भेजी जाएगी। डिविजन इसकी स्वीकृति के लिए जोन को भेजेगा। जोन सर्वे की जांच के बाद स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजेगा। जहां से हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर निकाली जाएगी। ^जितना कम लंबाई में बायपास होगा, उतना ही कम खर्च और बनाने मेंआसान हो सकेगा। इस बायपास को लेकर अंतिम प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा। -ज्योति प्रकाश मिश्र, डीआरएम, समस्तीपुर मंडल बता दे कि वर्तमान में रक्सौल से मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर जाने के लिए 6 जोड़ी ट्रेनें चलती है। इसमें मिथिला एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस आदि प्रमुख है। इसके अलावे नेपाल के वीरगंज ड्रायपोर्ट के लिए हर दिन करीब 10 मालगाड़ी का परिचालन इस रास्ते होता है।
https://ift.tt/HrRAepL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply