2 लड़कों को काटा, परिवार सहित लगाई आग… बहराइच के किसान विजय मौर्या ने क्यों खेला खूनी खेल? 6 की मौत के बाद उठ रहे सवाल

2 लड़कों को काटा, परिवार सहित लगाई आग… बहराइच के किसान विजय मौर्या ने क्यों खेला खूनी खेल? 6 की मौत के बाद उठ रहे सवाल

उत्तर प्रदेश के बहराइच एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक किसान ने पहले तो दो किशोरों की हत्या कर दी और फिर खुद अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लिया. घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है.

बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटनी. गांव के रहने वाले किसान विजय कुमार ने दो किशोरों की बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, बुधवार सुबह किसान विजय ने लहसुन की बुवाई कराने के लिए सूरज यादव (14) और सनी वर्मा (13) को अपने खेत बुलाया. यहां उसने दोनों को बताया कि वह खेत में लहसुन उगाना चाहता है. उसे अपने खेत में बुवाई करानी है.

धारदार हथियार से किशोरों की हत्या

नवरात्रि का आखिरी दिन होने और घर में ज्यादा कम होने के कारण सूरज और सनी ने बुवाई करने से मना कर दिया. इसी बात से गुस्साए किसान विजय ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला उन्हें काट दिया. कुछ देर बाद दोनों किशोरों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. आवेश में आकर की गई हत्या के बाद आरोपी विजय काफी घबरा गया. वह तुरंत घर पहुंचा और अपनी पत्नी और दो बेटियों सहित खुद को अंदर बंद कर लिया.

किसान ने परिवार संग की आत्महत्या

इसके बाद किसान विजय ने अपने परिवार सहित खुद को आग के हवाले कर दिया. आग के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ पूरे परिवार की चीख-पुकार भी बढ़ती चली गई. शोर-शोरबा सुन मौके पर पहुंचे गांव वालों ने देखा की घर के अंदर मौजूद लोग जिंदा जल रहे हैं, उन्होंने परिवार को काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद उन्होंने देखा कि किसान और उसके पूरे परिवार की मौत हो चुकी है. चारों के शव कमरे में पड़े हुए मिले. जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव में एक साथ 6 लोगों की मौत के बाद से ही गम और दहशत का माहौल है.

(रिपोर्ट- अनिल तिवारी/बहराइच)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/idGVxFM