सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा 19 से 25 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में सुशासन सप्ताह, प्रशासन गांव की ओर-2025 का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत जिले के डीएम-एसपी, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ सहित तमाम आलाधिकारी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से मिलेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। जिला प्रशासन ने सुशासन सप्ताह, प्रशासन गाँव की ओर 2025 के सफल आयोजन को लेकर डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में मंथन सभागार में बैठक आयोजित की। कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के निर्देशानुसार, जिले में 19 से 25 दिसंबर तक यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। मौके पर डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखीन्द्र पासवान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहें। डीएम शेखर आनंद नें बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुशासन को गांवों तक पहुँचाना और आम जनता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करना है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जारी पत्र के अनुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के सफल संचालन के लिए पंचायत वार नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति किया गया है। 19 से 21 दिसंबर तक जिले के अलग अलग पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। 23 दिसंबर को मंथन सभागार में ”सुशासन कार्यशाला” का आयोजन भी किया जाएगा। तदोपरांत आँकड़ों का संग्रह और पोर्टल पर अपलोडिंग कार्य किया जाएगा। इन विशेष शिविरों में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिसमें स्वास्थ्य सेवाएँ और आयुष्मान कार्ड पेंशन योजना, राशन कार्ड सुधार, आधार कार्ड अद्यतन करना, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, किसान सेवाएं, बिजली संबंधित शिकायतें और बैंकिंग सेवाएं, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि शामिल है। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिविर स्थलों यथा पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन पर साफ-सफाई, बिजली, फर्नीचर, और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply