बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए बुधवार को अंतिम मौका है। राज्यभर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,800 सीटों पर नामांकन के लिए विद्यार्थी 24 दिसंबर तक https://www.bsebdele d.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समिति के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच होगी। रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट मार्च अंतिम सप्ताह में होगी जारी डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइड-अप इत्यादि की प्रक्रिया मार्च अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जाएगा। नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।
https://ift.tt/NXtAFLM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply