DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू:पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव 243 विधायकों को शपथ दिलाएंगे, कल नए स्पीकर चुने जाएंगे

18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा। सदन का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सभी को शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर चुना है। 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 3 दिसंबर को दोनों सदनों की बैठक को राज्यपाल संबोधित करेंगे। 4 दिसंबर को राज्यपाल के भाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार जवाब देगी। 5 सितंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी। फूल और विदेश घास से परिसर को सजाया गया चुनाव के बाद पहली बार नए सदस्य विधानसभा भवन पहुंचेंगे। ऐसे में नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के स्वागत के लिए विधानसभा नए तरीके से तैयार किया गया है। सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा भवन को फूलों से सजाया गया है। विधानसभा परिसर के लॉन को सुंदर बनाया गया है। यहां मैक्सिकन घास लगाई गई है। इसके लिए लॉन की पुरानी मिट्टी हटाई गई और गंगा किनारे से नई मिट्टी लाकर बिछाई गई है। सदन के भीतर दो बड़े बदलाव किए गए हैं 1. पेपरलेस होगा विधानसभा,विधायक की सीट पर सैमसंग के टैबलेट लगाए गए 18वीं विधानसभा में सदन के भीतर दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके तहतअब विधानसभा में अब पेपर सिस्टम खत्म हो गया है। सभी काम डिजिटल फॉर्मेट में होंगे। यानी पेपरलेस विधानसभा होगा। सवाल से लेकर जवाब तक सब ऑनलाइन होंगे। इसके लिए सभी विधायकों की सीट पर सैमसंग का टैबलेट लगाए गए हैं। 2.सदन में लगाए गए सेंसर वाले माइक विधानसभा में ई-विधान प्रोजेक्ट के तहत नए सेंसर वाले माइक लगाए गए हैं। इससे कार्यवाही अधिक सुचारू और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। ये माइक विधायक के बैठने के स्थान के अनुसार चालू या बंद हो जाते हैं। हालांकि इसके लिए अलग से एक कंट्रोलर सिस्टम भी तैयार किया गया है जो स्पीकर के निर्देश पर काम करेगा। विधानसभा परिसर में 800 जवानों की तैनाती सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विधानसभा परिसर के भीतर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डॉग स्क्वायड और मशीनों से सभी गाड़ियों और सामानों की तलाशी ली जाएगी। परिसर के बाहर बैरिकेडिंग कर कड़ी चेकिंग की जाएगी। इस बार सत्र के दौरान सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए परिसर के आसपास 800 जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही पटना सदर के अनुमंडल दंडाधिकारी (SDM) गौरव कुमार ने विधानसभा भवन, सचिवालय थाना क्षेत्र और आसपास की सड़कों पर प्रतिबंधात्मक आदेश (धारा 163) जारी किया है, जो 1 से 5 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। भीड़, जुलूस और हथियार पूरी तरह बैन SDM ने साफ किया है कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, जुलूस या नारेबाजी, हथियार लेकर चलना, पांच या उससे अधिक लोगों के समूह में इकट्ठा होने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। किसी भी तरह की धरना के लिए गर्दनीबाग धरनास्थल निर्धारित किया गया है, जहां पर लोग अपनी मांगों को लेकर धारण दे सकते हैं।


https://ift.tt/OHeywpz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *