भागलपुर जिले के जगदीशपुर अंचल में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान बसेरा के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 17 भूमिहीन और महादलित परिवारों को वासगीत पर्चा वितरित किया गया। एसडीएम विकास कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक परिवार को डेढ़ से ढाई डिसमिल तक जमीन आवंटित की गई है। सभी लाभार्थी नया टोला, पर्वती (भागलपुर) के निवासी बताए गए हैं। इन्हें भवानीपुर देसरी पंचायत के बादे हसनपुर मौजा में जमीन आवंटित की गई है। जमीन का पर्चा मिलते ही लाभार्थी महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने वर्षों के इंतजार के बाद अपने आशियाने के लिए जमीन मिलने पर अधिकारियों का तालियों के साथ स्वागत किया। लाभार्थी ममता देवी और प्रियंका देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि वे वर्षों से जमीन के लिए भटक रही थीं। अब अपना घर बनाने का उनका सपना साकार हुआ है। उन्होंने पर्चा वितरण कर रहे अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एसडीएम विकास कुमार ने पर्चाधारकों से तुरंत अपनी जमीन पर कब्जा लेकर आवास निर्माण शुरू करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आगे चलकर सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी सतीश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सदर चंदन कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी वंदना कुमारी सहित अंचल के सभी कर्मी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AKY9GHg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply