मुंगेर| मुंगेर जिला खो – खो संघ द्वारा 17 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में जिला स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर बालक एवं बालिका खो – खो चैंपियनशिप -2025 का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मुंगेर जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने देते हुए बताया कि इसमें मुंगेर जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल व कॉलेज के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस जिला स्तरीय खो – खो चैंपियनशिप के आधार पर जमुई में आयोजित जूनियर बिहार स्टेट बालक एवं बालिका खो – खो चैंपियनशिप- 2025 में भाग लेने वाले मुंगेर जिला बालक एवं बालिका टीम का चयन किया जाएगा। वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का अंतिम रूप से नेशनल खो – खो चैंपियनशिप – 2025 के लिए चयन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ी 17 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
https://ift.tt/3kOlL7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply