सिटी रिपोर्टर| नवादा शराबबंदी के बाद शराब माफिया नशे के विकल्प के तौर पर प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल कर लोगों को नशे की गिरफ्त में धकेल रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रजौली चेक पोस्ट पर छापेमारी के दौरान कोडीन युक्त कफ सिरप की भारी खेप बरामद की गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान एक कंटेनर ट्रक को रोका गया। जांच के क्रम में ट्रक से कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप से भरे कार्टन मिलने लगे। तलाशी में कुल 120 कार्टन से 16,800 बोतल कफ सिरप बरामद की गई। सभी बोतलें 100 एमएल की हैं, इस प्रकार कुल 1680 लीटर कोडीन युक्त क्या है कोडीन सिरप उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार के कोडीन एक मादक पदार्थ है, जो अफीम से बनने वाली दवाओं में शामिल है। इसका रासायनिक प्रभाव हेरोइन के समान होता है और यह शरीर में जाकर मॉर्फिन में परिवर्तित हो जाती है। इसकी लत लगने की आशंका रहती है। अधिक मात्रा में सेवन से सांस लेने में कठिनाई सहित गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
https://ift.tt/sNGKg7A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply